द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू प्रदेश कार्यालय में आज प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित एमएलसी नीरज कुमार व जदूय प्रवक्ता अजय आलोक के अलावा कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि गुरुवार की रात एमएलसी चुनाव की घोषणा हुई जिसमें नीरज कुमार को विजेता घोषित किया गया. जदयू नेता राजद के आजाद गांधी को करीब आठ हजार वोटों से हराया.
नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि राजनीति में जनादेश का सम्मान करना चाहिए. हमने भी चुनाव हारा है और हमने उससे शिकार है. दोपहर से जब विपक्ष के खिलाफ रिजल्ट आने लगे तो कोसना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ईवीएम और चुनाव आयोग को विपक्ष हार को लेकर कोस रही है. आरा में राजद के लोगों ने जनता को हार के नाम पर सड़क पर खुलेआम पीटा.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी अपना चुनावी में हलफनामा गलत दिया है. तेजस्वी ईवीएम ओर चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं पर तेजस्वी को विश्वास क्यों नहीं हो रहा है. चुनाव में हलफनामा संपति का जो तेजस्वी ने दिया वो पूरा नहीं दिया. तेजस्वी का तरुण के नाम से जो संपति है उसका बेवरा आयोग को नहीं दिया.
कांग्रेस ने जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी को महागठबंधन में आने की बात पर अजय आलोक का ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की क्या ऑफर देने की अभी औकात है. बिहार का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के लिए जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने चेतावनी दी है. किसी भी कीमत पर माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जिन्होंने भी सोचकर कुछ रखा होगा वह मन में ही बात को रख लें. वैसे लोगों के खिलाफ कानून कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट