द एचडी न्यूज डेस्क : नीति आयोग की रिपोर्ट के आने के बाद बिहार में खलबली मच गई है. बिहार की विपक्षी पार्टी नीतीश सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक पर करारा हमला कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो पूरी तरह सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व स्वास्थ्य व्यवस्था पर जबरदस्त निशाना साध रहे हैं.
इसी बीच बिहार के पूर्व मंत्री व जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर ट्वीट के जरिए करारा हमला किया है. नीरज कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार चार ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में लिखा है कि याद है ना तेजस्वी यादव वर्ष 2001 अंकेक्षण रिपोर्ट में है कि सन् 1997 में सभी सुविधा युक्त एम्बुलेंस इंग्लैंड से पटना आया. जिसका इस्तेमाल राजद के गरीब रैली में किया गया था. याद ना हो तो पापा से पूछ लें..
वहीं दूसरे ट्वीट में लिखते है कि जरा इस पर भी ध्यान दें तेजस्वी यादव बिहार के सरकारी अस्पताल में पहले कितने मरीज इलाज कराते थे? वर्ष 2005-06 में- 39 मरीज प्रति माह जबकि 2019 में साढ़े नौ हजार से अधिक मरीज इलाज करा रहे हैं. वहीं आगे लिखते है कि 420 के आरोप तेजस्वी समझ में नहीं आ रहा है तो जेल यात्री पिता से पूछो कि 12-23 माह के बच्चों के पूर्ण टीकाकरण प्रतिशत के सूचकांक में आगे कैसे. 2005-06 में 32 फीसदी जबकि 2019-20 में 71 फीसदी है.
जदयू एमएलसी आखिरी ट्वीट में कहते है कि घोटालू बबुआ तेजस्वी यादव आपके सजायाफ्ता पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव धन वृद्धि में लगे रहे. वहीं सीएम नीतीश कुमार राज्य में नवजात मृत्यु दर की कमी करने में लगे हैं. वर्ष 2015-18 के बीच 10 अंकों की कमी आई है. बता दें कि जब भी तेजस्वी सीएम नीतीश पर हमला करते है तो नीरज कुमार उसका तुरंत जवाब देने में पिछे नहीं रहते. उनका जवाब थोड़ी देर बाद आ ही जाता है. नीरज कुमार पुराने शासन को याद कर तेजस्वी यादव और उनके पूरे परिवार को लपेटे में लेते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट