द एचडी न्यूज डेस्क : पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर जदयू के नीरज कुमार ने विजय पताका फहराया है. नीरज कुमार ने महागठबंधन के प्रत्याशी आजाद गांधी को 8,252 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. इस तरह बिहार विधानसभा चुनाव के तरह ही एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी और जेडीयू ने परचम लहराया है.
जानिए किस उम्मीदवार को कितना मत मिले
नीरज कुमार 17,285
आजाद गांधी 11,238
दिलीप कुमार 5,739
रवि रंजन 8,611
ऋतुराज कुमार 3,960
वेंकटेश शर्मा 3,027
भोला पासवान 589
राकेश कुमार 159
नीरज कुमार 256
डॉ. रणधीर गुप्ता 147
मो. खलीलुल्लाह मंसूरी 252
सिकंदर अधिवक्ता 90
रणविजय कुमार 97
हरसू प्रसाद सिंह 61
कुल वैध मतों की संख्या 51,511
invalid मतों की संख्या 6,706
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के नीरज कुमार ने सर्वाधिक मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए. उक्त दोनों प्रत्याशियों के बीच 8,252 मतों का अंतर रहा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट