द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना कहर के बीच अब बिहार में चुनावी सियासत तेज हो गई है. पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से एक-दूसरे को लेकर बड़े-बड़े हमले और खुलासे किये जा रहे है. बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार की ओर से लालू परिवार को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 1989 में तेजप्रताप का जन्म होता है आप नाबालिक के नाम से जमीन लिखवा लिया और एक भाई भी खड़ा करवा दिए तरुण यादव का कहा है तरुण यादव.
मंत्री नीरज कुमार ने खुलासा करते हुए तरूण यादव का नाम लिया. नीरज कुमार ने लालू के तीसरे बेटे तरूण यादव का खुलासा किया है. उन्होनें कहा कि तरुण यादव कौन हैं? तरुण यादव के भी पिता का नाम लालू यादव है. तरुण यादव का पता भी वहीं है जो लालू यादव का है. नीरज कुमार ने कहा कि तरुण यादव ने कौन का गुनाह किया जिसकी उसे सजा मिली. बेटे के गार्जियन के तौर पर पिता का नाम क्यों नहीं लिखा.
नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव ने जमीन के लिए अपने परिवार के लोगों को भी नहीं बख्शा, गांव के लोगों से भी जमीन लिखा लिया. उन्होनें कहा कि आज लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है इसलिए उनके बारे में बताना जरूरी है. नीरज कुमार ने कहा कि जमीन अपने नाम से लिखवा लिया और सब को जमीन के बदले ग्रुप डी में नौकरी दिया अलग अलग विभाग में रेल पशुपालन,यह दस्तावेज किस बात को प्रमाणित करता है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट