रांची : जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग सेल की कार्यों को लेकर आज बैठक आयोजित की गई. उप विकास आयुक्त, रांची अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिटी एसपी सौरभ, कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल और टेस्टिंग सेल के संबंधित पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में उप विकास आयुक्त ने रांची जिले में किए जा रहे कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति परिवार और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की ससमय कांटेक्ट ट्रेसिंग करें और इससे संबंधित पूरी जानकारी सैंपल कलेक्शन सेल और आईसी सेल से साझा करें.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बने स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में जांच बढ़ाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 9 और ग्रामीण क्षेत्रों में 17 स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर लोग सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निशुल्क कोविड-19 जांच करवा सकते हैं. मित्तल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग टीम संबंधित इंसिडेंट कमांडर और बीडीओ के संपर्क में होती है. कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ाने को लेकर भी उप विकास आयुक्त ने सेल के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
गौरी रानी की रिपोर्ट