द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू कार्यालय में आज एनडीए नेताओं की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें एनडीए में शामिल भाजपा, जदयू, हम और रालोसपा पार्टी के नेता शामिल रहें. भाजपा की ओर से प्रवक्ता अरविंद सिंह, जदयू नेता अजय आलोक, वीआईपी के नेता राजीव मिश्रा और हम के मुख्य प्रवक्ता दानिश रिजवान शामिल हुए.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एनडीए के नेताओं ने कहा कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के बाद महागठबंधन के नेताओं में बदहवासी है. जदूय नेता अजय आलोक ने मुंगेर घटना पर कहा कि चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. चुनाव आयोग को धन्यवाद. डीएम और एसपी को चुनाव आयोग ने हटाया. मुंगेर की घटना के पीछे राजनीतिक साजिश है. तेजस्वी यादव अपनी कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं करते तो जनता की चिंता क्या करेंगे. पहले चरण के चुनाव के बाद पता चल गया की बिहार की जनता क्या चाहती है.
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन के लोग हताश और निराश हैं. वहीं वीआईपी पार्टी के नेता राजीव मिश्रा ने कहा कि जमीनी स्तर पर महागठबंधन में तालमेल नहीं. पहला चरण NDA के लिए बेहतर. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गठबंधन चलाने का अनुभव देश में सबसे अच्छा है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट