भागलपुर: सुलतानगंज में एनडीए के महिला कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को दोपहर 12 बजे रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान एनडीए के महिला कार्यकर्ता सह भाजपा के जिला महामंत्री डॉ.अलका चौधरी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी अल्ट्रासाउंड विभाग में डॉ कुंदन भाई पटेल नदारद थे । वहां पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली की डॉक्टर साहब चिट्ठा काट रहे हैं। जबकि डॉक्टर साहब चिट्ठा विभाग में नहीं थे। निगरानी कर पता चला की उनकी गाड़ी कहीं भी कैंपस में नहीं लगी हुई थी। न ही डॉक्टर का कहीं अता-पता था। मरीज़ों की लाइन लगी हुई थी पर डॉक्टर लापता थे.
इससे साफ पता चलता है की रेफरल अस्पताल के डॉक्टर हाजरी बनाकर अपने निजी क्लिनिक में समय देते हैं। ऐसे डॉक्टरों पर मिडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से कार्यवाही कि मांग की गयी है। वही इस दौरान जदयू के प्रखंड महिला अध्यक्ष प्रेम प्रभात सिन्हा, जदयू के महासचिव रानी झा एवं अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद थे।
-सुल्तानगंज से संतोष कुमार की रिपोर्ट