द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए नेताओं का नामांकन के बाद अब चुनावी प्रचार पर फोकस है. भाजपा अध्यक्ष डॉ. जगत प्रकाश नड्डा रविवार को गया में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जो बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की पहली जनसभा होगी. सभी दलों के स्टार प्रचारकों की सूची भी सामने आ गई हैं.
पटना स्थित हनुमान मंदिर में जेपी नड्डा ने की पूजा-अर्चना
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को गया में भाजपा की पहली चुनावी रैली अब से थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले पटना स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
जदयू नेता आरसीपी सिंह बोले- HAM के सामने किसी में दम नहीं
गया में एडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम के सामने किसी में दम नहीं है. वहीं, इससे पहले हम सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मजबूत होगा तो पीएम मोदी मजबूत होंगे.
गया के गांधी मैदान में एनडीए के कई दिग्गज मौजूद
गया शहर स्थित गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, गया के सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, गया शहर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सह कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, बेलागंज विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सह जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा, गुरुआ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सह गुरुआ के भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी, अतरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह विधान पार्षद मनोरमा देवी, बोधगया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व सांसद हरि मांझी, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह जदयू नेता डॉ. विनोद प्रसाद यादव, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व विधायक ज्योति मांझी, टिकारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान और भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.