डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है. आखिरी दिन एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी और विपक्षी दलों के गठबंधन यानी इंडिया की ओर से बेबी देवी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन अनुमंडल कार्यालय, डुमरी में दाखिल किया.
एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डा. रविंद्र राय, विधायक रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास, डुमरी के भाजपा नेता प्रदीप साहू मौजूद रहे.
वहीं इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के नामांकन के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा महतो, पूर्व एमएलए जयमंगल सिंह, योगेंद्र महतो, सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद, माले विधायक विनोद सिंह आदि मौजूद रहे.
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट