द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में दो सीटों के विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए ने आज साझा प्रेस कांफ्रेंस करके अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तारापुर से राजीव कुमार सिंह उम्मीदवार होंगे. वहीं अमन भूषण हजारी कुशेश्वर स्थान से प्रत्याशी बनाए गए हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए पार्टी में शामिल हर दल के नेता मौजूद थे. इस बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, हम नेता व मंत्री संतोष कुमार सुमन, मंत्री संजय झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद थे.
बताते चलें कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां एनडीए गठबंधन जहां दावे और वादे की समीकरण बनाने का काम कर रहा है. वहीं महागठबंधन के कुलदेवी इस विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. जाहिर है पार्टी है तो जीत का दावा करेगी. पर सवाल उठता है कि आखिरकार विधानसभा उपचुनाव में सीट किस के खाते जाती है. क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टी संघर्ष कर रही है. दोनों ही गठबंधन अपने-अपने जीत का दावा कर रही है. अब देखना यह है कि विधानसभा उपचुनाव सत्ता की मलाई किसको नसीब होती है और कौन धड़ाम से गिरता है.
संजय कुमार और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट