रांची : झारखंड में संगठन को धारदार बनाने और पार्टी के विस्तार को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) रांची के हरमू मैदान में सात मार्च को पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल, पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजिया खान, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा सहित कई पार्टी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
झारखंड में हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार में एनसीपी की भूमिका के सवाल पर कहा है कि एनसीपी का हेमंत सरकार के साथ पोस्ट पोल एलाइंस है हम लोगों ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है. साथ ही कहां की राष्ट्रीय अध्यक्ष के सात तारीख के प्रस्तावित दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ वार्ता होगी उस वार्ता में प्रदेश में पार्टी को उचित सम्मान देने के संबंध में चर्चा होगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट