मुंबई: एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने दी है। सुप्रिया सुले ने बताया कि शरद पवार को यह धमकी वाट्सऐप पर दी गई है। इस मामले में सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की अपील की है।
सुप्रिया सुले ने दी जानकारी
शरद पवार की बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा, ‘शरद पवार को वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। इस तरह की घटिया राजनीति बंद होनी चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस इस मामले में सख्त ऐक्शन लें।’
“हुआ कुछ तो गृह मंत्रालय होगा जिम्मेदार”
उन्होंने शरद पवार को मिली धमकी के मामले पर कहा कि इस तरह का काम नहीं होना चाहिए, इस तरह की सियासत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे पिता को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचता है तो होम मिनिस्ट्री जिम्मेदार होगी।
व्हाट्सएप पर मिली है धमकी
गौरतलब है कि NCP प्रमुख शरद पवार को Whatsapp पर धमकी भरे मैसेज मिले हैं। हालांकि धमकी भरे मैसेज में क्या है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अबतक सामने नहीं आयी है।