PATNA: लोकसभा चुनाव को देखते हुए शरद पवार की पार्टी बिहार में जल्द ही तमाम कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाने पटना आएंगे। पटना के गांधी मैदान में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। बूथ लेवल तक पार्टी की मजबूती को दिशा निर्दैेश दिया जा रहा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत करने में जुटी है। इसको लेकर आज राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के बिहार प्रभारी डॉ पवन पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम लोग संगठन को अब देश और प्रदेश के बाद अब बूथ लेवल तक ले जायेंगे। एनसीपी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है।
आने वाले समय में हमारी पार्टी पटना के गांधी मैदान में एक भव्य सम्मेलन करेगी। जिसमें पार्टी के नेता शरद पवार भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट