JHARKHAND : झारखण्ड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। बता दें कि सड़क निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन और कई ट्रैक्टरों को जला दिया है। यह घटना महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर सरनाडीह गांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात हथियारबंद नक्सली सड़क निर्माण स्थल के साइडिंग पर पहुंचे।
इस दौरान नक्सलियों ने वहां उपस्थित मजदूरों को एक तरफ हटाते हुए साइडिंग में खड़े ट्रैक्टर और पोकलेन को जला दिया। वहीं नक्सलियों ने उपस्थित मजदूरों को कहा कि बिना संगठन के आदेश के काम शुरू नहीं करें नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। लगभग एक घंटा तक उत्पात मचाने के बाद नक्सली वहां से चलते बने। बताया जाता है कि नक्सलियों ने इस दौरान साइडिंग में खड़े चार ट्रैक्टर और एक पोकलेन को जला दिया। इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट