गया : जिले के गया के बाराचट्टी के महुआरी में गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने हमला कर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में नक्सलियों की गोली लगने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गई. बताया जाता है कि ग्रामीण वीरेंद्र यादव हमेशा ही नक्सलियों के निशाने पर रहे थे. वहीं नक्सलियों की सूचना पर पहुंची कोबरा टीम ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है.
जानकारी के अनुसार रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने हमला कर ग्रामीण वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई. उधर घटना के दौरान मुठभेड़ में कोबरा की टीम ने नक्सली आलोक को मार गिराया. इसके बाद तलाशी अभियान में घटनास्थल से एक एके- 47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है. यह मुठभेड़ बीती रात की बताई जा रही है.

इससे पहले जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धेश्वर जंगल के चतरो में इसी महीने की 7 तारीख शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के इंसास राइफल की दो मैगजीन, 231 कारतूस, वायरलेस सेट, बैग समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया था. मुठभेड़ के बाद कोबरा बटालियन के अधिकारियों ने बताया था कि जंगल में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं.
संभावना है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए होंगे. मुठभेड़ में 60 चक्र गोलियां चलने की पुष्टि एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने की थी. उन्होंने बताया कि 207 कोबरा बटालियन के जवान गिद्धेश्वर जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रहे थे. इस दौरान चतरो के समीप नक्सलियों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के होश ठिकाने कर दिए. हालांकि जंगल में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं.