रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में सुरक्षाबलों के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. डीजीपी डी एम अवस्थी ने बताया है कि मुठभेड़ में सुरक्षाबल के पांच जवान शहीद हो गए हैं और 12 अन्य के घायल हैं. मुठभेड़ बीजापुर ज़िले के तररेम इलाके के पास के जंगलों में हुई.
शहीद जवानों में दो छत्तीसगढ़ पुलिस के और दो कोबरा (सीआरपीएफ) के जवान और एक सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन का जवान शामिल है. डीजीपी डी एम अवस्थी ने बताया कि शहीद जवानों की संख्या 10 तक हो सकती है. उन्होंने जानकारी दी कि ऑपरेशन के लिए पार्टी निकली थी, जिसमें डीआरजी, कोबरा और बस्तरिया बटालियन के जवान शामिल थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. करीब एक बजे मुठभेड़ हुई है. उन्होंने कहा कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है.