मोतिहारी : जिले में 2014 में हुई ट्रेन ब्लॉस्ट केस में मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एएसपी अभियान हिमांशु गौरव ने जिले में जब से अपना कार्यभर संभाला है तब से लगातार अपने कार्यों से जनता के दिलो में अपनी इज्जत और नक्सलियों के दिलो में अपनी खौफ बनाए हुए है.
ताज़ा मामला मोतिहारी के पिपरा क्षेत्र के दरपा थाना का है जहां चकिया में हुई सन 2014 में ट्रेन ब्लॉस्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी में अभियान एएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनी जिसमें एसएसबी32 के बटालियन, नक्सल एसटीएफ एवं मोतिहारी पुलिस के तेज तर्रार अधिकारी भी शामिल थे. गिरफ्तार नक्सली रामचंद्र महतो पिता-जनकधारी महतो का पुत्र बताया जाता है जो पिपरा के दरपा थाना क्षेत्र का ही निवासी हैं.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट