मुंबई : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 11 साल की शादीशुदा जिंदगी में तनाव है. नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया इस शादी को खत्म करना चाहती हैं. उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का नोटिस भेजा है.
नवाजुद्दीन की पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी यूं तो अपनी फिल्मों और अपनी एक्टिंग के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन को तलाक का कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से तलाक के साथ-साथ गुजारा भत्ता भी मांगा है. लॉकडाउन के दौरान ये खबर नवाज के सभी फैन्स के लिए चौंकाने वाली है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने बताया कि उनके चरित्र पर सवाल उठाए जाने के मामले में हद पार हो गई थी. जिसके चलते अब उन्हें लगा कि लोगों को कुछ सवालों के जवाब दिए जाना जरूरी है. आलिया सिद्दीकी ने बताया कि सिद्दीकी के परिवार की तरफ से उन्हें कई तरह की परेशानियां फेस करनी पड़ रही थीं. हालांकि नवाजुद्दीन के द्वारा किसी भी तरह की मारपीट किए जाने से उन्होंने साफ इनकार किया.
आलिया से जब पूछा गया कि क्या कभी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनके साथ किसी तरह की मारपीट की है तो उन्होंने इसका जवाब एक शब्द में ‘नहीं’ कहकर दिया. जानकारी के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये नोटिस सात मई को व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया था. नवाज की शादी आलिया के साथ 2009 में हुई थी. इस शादी से दोनों के एक बेटा यानी सिद्दीकी और एक बेटी शोरा है. मालूम हो, नवाज की ये दूसरी शादी है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर बुढाना में हैं. मुंबई से अपने घर गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी वहां होम क्वानरीटन में हैं. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकला है. ऐसी भी खबरें थीं कि नवाज ईद मनाने के लिए अपने घर गए हैं. फिर नवाज के भाई ने ट्वीट कर बताया कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए नवाज अपने गांव आए हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर लिखा- हाल ही हमारी बहन का कैंसर से निधन होने के बाद, हमारी 71 वर्षीय मां की तबीयत काफी खराब है. इसलिए नवाजुद्दीन को मां के पास बुढाना जाना पड़ा, ईद मनाने के लिए नहीं. इसके बाद नवाज ने भी ट्वीट कर मां की तबीयत खराब होने की बात बताई. उन्होंने लिखा- बहन के जाने के बाद मेरी 71 वर्षीय मां को दो बार एंजाइटी अटैक आया. हम बुढाना में अपने घर पर होम क्वारनटीन में हैं.