मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे हुए हैं, जिन्होंने अपने दम पर अलग पहचान बनाई है. आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात करेंगे जिसके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था, लेकिन आज हर कोई इन्हें जानता है. हम बात कर रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने शानदार फिल्म करियर में कई हिट रोल किए हैं, लेकिन कई रोल ऐसे भी किए हैं जो आपकी आंखों ने तो देखे हैं, लेकिन दिमाग ने पकड़े नहीं हैं. आज हम नवाज के कुछ ऐसे ही रोल्स पर बात करेंगे. नवाज आमिर खान की सुपरहिट फिल्म सरफरोश में भी नजर आए थे. इसमें उनका किरदार बहुत छोटा था. ये नवाज का स्क्रीन डेब्यू था. सरफरोश साल 1999 में रिलीज हुई थी.
1999 में ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी दूसरी बार स्क्रीन पर नजर आए थे. फिल्म का नाम था- शूल. इस फिल्म में नवाज ने एक वेटर का किरदार निभाया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी भी थे, जिनके सामने नवाज एक वेटर की भूमिका में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस सुपरहिट साबित हुई थी. 2003 में रिलीज हुई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त का किरदार सबको याद है, लेकिन इस फिल्म में भी नवाजुद्दीन थे. नवाजुद्दीन फिल्म में एक चोर के किरदार में नजर आए थे.
बम धमाकों पर बनी फिल्म ब्लैक फ्राइडे अपने कंटेंट को लेकर काफी चर्चा में रही थी. फिल्म में नवाजुद्दीन का किरदार असगर मुकदम का था. फिल्म में केके द्वारा नवाजुद्दीन से पूछताछ करने का सीन काफी शानदार था. ब्लैक फ्राइडे 2004 में रिलीज हुई थी. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म आजा नचले में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं. फिल्म को माधुरी दीक्षित का कमबैक माना जा रहा था. इस फिल्म में भी नवाजुद्दीन थे और उन्होंने नौकर का रोल प्ले किया था.
फिल्म मनोरमा सिक्स फीट अंडर साल 2007 में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म में अभय देओल और गुल पनाग लीड रोल में थे. इसमें नवाज का रोल एक गुंडे का था.