NAWADA : बड़ी खबर नवादा से आ रही है। जहां घर में भीषण धमाका हुआ है. जिससे मकान का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भीषण था की मकान का टूटा हुआ हिस्सा काफी दूर जा गिरा है। हालांकि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुई। मगर घर एक बड़ा हिस्सा बड़े पैमाने पर छतिग्रस्त हुआ है। घटना शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित गोंदापुर मोहल्ले की बताई जा रही है।
वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर जिलाधिकारी उदिता सिंह और आरक्षी अधीक्षक अम्बरीष राहूल पहुंचे हुए है।आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि घर के स्वामी सपरिवार शादी में कही गई हुए है। रात में 12 बजे पुलिस को बिस्फोट होने की सूचना मिली पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल इस पुरे घटना के बारे में FSL की टीम जांच कर रिपोर्ट करेगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट