PATNA: पूरे संसार में शिक्षा देना सबसे महत्वपूर्ण कार्य माना गया है। किसी भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा अगर इस कार्य को किया जाता है तो इसे पूरी पारदर्शिता के साथ करना चाहिए। इसी उद्देश्य से एसके मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स पटना के द्वारा संचालित संस्थान में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने से पूरे देश में बिहार व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने का हब कहलाएगा। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 03.10.2022 तक है। प्रवेश परीक्षा 09.10.2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षाफल प्रकाशित करने के उपरांत सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर 21.10.2022 को प्रमाण-पत्र सत्यता की जांच के बाद नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी।
इस बात की जानकारी संस्था के अध्यक्ष एस के मंडल ने दिया। उन्होंने बताया कि हमारे संस्था के द्वारा बिहार में 6 जगहों पर संस्थान का संचालन किया जा रहा है। समस्तीपुर जिला में कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में उपलब्ध कोर्स एएनएम, ड्रेसर, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट, बीपीटी, बीओटी, बीएचएम, डी फार्मा, कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट में उपलब्ध कोर्स बीसीए, बीबीए, बीएमसी, विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उपलब्ध कोर्स बीपीटी, बीओटी, बीएचएम, बीएमएलटी, आप्थैलमिक असिसटेंट, ओटी असिटेंट, डीएमएलटी, ईसीजी, ड्रेसर।
मधेपुरा जिला में कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उपलब्ध कोर्स एएनएम,बीपीटी, बीएचएम,डीएमएलटी, ड्रैसेर। पूर्णिया जिला में कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ पारा मेडिकल साइंसेज में उपलब्ध कोर्स बीपीटी, बीएचएम, बीएमएलटी। पटना जिला में कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उपलब्ध कोर्स बीपीटी, बीएचएम, बीओटी, बीएमएलटी, डीएमएलटी, ओटी असिसेटेंट, ड्रेसर ।
इन सभी संस्थानों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म संस्था के वेबसाइट www.skmgi.in पर ऑनलाइन भरा जा सकता है एवं किसी भी तरह की सहायता के या अधिक जानकारी के लिए 9771347996 या 93410 72401 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभी तक लगभग 10000 आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं। एसके मंडल ने बताया कि संस्थान में संचालित सभी कोर्स व्यवसायिक कोर्स हैं। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार मिलना निश्चित है। इसमें से लगभग आधे कोर्स में राज्य सरकार के योजना के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड द्वारा 4 लाख रूपये तक लोन छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाता है।
जिससे कि संस्थान के द्वारा भी छात्रवृत्ति योजना का प्रावधान रखा गया है। इस छात्रवृत्ति योजना के सभी संस्थानों को मिलाकर लगभग 100 छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिहार के छात्र छात्राओं को अब राज्य से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बिहार में सभी तरह के प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध हैं। हमारे संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाता है, ताकि भविष्य में रोजगार में भी उन्हें कोई परेशानी ना हो।
पटना से विशाल भारद्बाज की रिपोर्ट