द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुंगेर से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पहली बार आज पटना आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर पटना को पोस्टर से पाट दिया गया है. जगह-जगह पर पार्टी की तरफ से बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. जदूय पार्टी उनकी आगमन को लेकर भव्य तैयारी कर चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तय कार्यक्रम के अनुसार पटना दो बजे आएंगे.
आपको बता दें कि जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बिहार आगमन और पार्टी मुख्यालय में उनके भव्य स्वागत को पार्टी के फेसबुक पेज ट्विटर हैंडल और यू-ट्यूब चैनल पर लाइव देख सकत हैं. जदयू के सभी बड़े नेता इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार भी पार्टी कार्यालय जा सकते हैं.
दरअसल, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज नई दिल्ली से पटना आ रहे हैं. अपराह्न दो बजे पटना हवाई अड्डा से निकलकर शेखपुरा मोड़ भाया बेली रोड, इन्कम टैक्स गोलम्बर होते हुए 1, वीरचन्द पटेल पथ, पटना जदूय कार्यालय में आगमन होगा. जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट