द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (बीपीएससीडब्ल्यूए) के तत्वाधान में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुआ. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने कहा कि बिहार प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 का आयोजन राज्य स्तरीय किया जा रहा है. जिसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों ने परीक्षा में सम्मिलित होंगे. एसोसिएशन के एवं वेबसाइट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं अच्छे प्रतिशत लाएंगे, उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा. शेष संस्थानों के एडमिशन में भी सहायता प्रदान की जाएगी या परीक्षाएं 11 अप्रैल से संचालित की जाएगी अपेक्षा छात्रों के हित में की जाएगी. जिससे अपनी मेधा को दर्शा कर अपना नाम रोशन करें बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काफी मददगार होगा.
डॉ. डीके सिंह ने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पटना में किया जाएगा. जिसमें लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. जिससे बच्चों की प्रतिभा के अनुसार मान सम्मान मिल सके. संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. एम सोहेल, सचिव मदन कुमार सिन्हा, देवेंद्र कुमार, प्रेम रंजन, नीरज कुमार, रघुवंश प्रसाद, निशांत कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार सिंह एवं अन्य लोगों ने भाग लिया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट