PATNA: युवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष भाई सुधाकर की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बिहार प्रभारी मुरली मनोहर पांडे द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
बैठक में 11 सितंबर 2022 को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार के राष्ट्रवादी विचारधारा को रखने वाले सम्मानित साथियों की मजबूत उपस्थिति पर चर्चा की गई।
दिल्ली के कार्यक्रम में बिहार की भूमिका अहम हो इस का आह्वान भी किया गया। बैठक में उपस्थित प्रदेश सचिव प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने जिले से हजारों की संख्या में जाने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही प्रदेश महासचिव अभिजीत मिश्रा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सभी विचार विधानसभा एवं लोकसभा में मजबूती से कार्य कर रही है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट