MADHYA PRADESH – मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट संजय सेतु में सोमवार को महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस के गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब तक 12 लोगों की जान चली गई है जबकि 15 को बचा लिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस में 30 से 32 लोग सवार थे, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 (आगरा-मुंबई रोड) पर एक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरा गया।
एमपी के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को बताया कि बस सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से निकली और महाराष्ट्र के जलगांव जिले की ओर जा रही थी, एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने कहा कि बस से बारह शव निकाले गए हैं। बचाव दल मौके पर पहुँच गए है और बचाव अभियान जारी है।