द एचडी न्यूज डेस्क : पटना विश्वविद्यालय के महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पटना विश्वविद्यालय से पास तथा अधयनरत छात्राएं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने साहस तथा प्रतिभा का पताका लहरा रहीं हैं उन्हे सम्मानित किया गया.
उदघाटन सत्र में वाणिज्य महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. एनके झा ने समाज मंह समानता का संदेश दिया. अतिथि माउंटेन गर्ल मिलती प्रसाद, जर्नलिस्ट गरिमा भारती, पत्रकार रितु रोहिणी और यू ब्लड बैंक फाउंडर शिखा मेहता, पटना विश्वविद्यालय एनएसएस से दीपांजलि,रिसर्च स्कॉलर स्वेता ने अपने संघर्षों तथा महिला सशक्तिकरण पर छात्रों के समक्ष अपने महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराया.
वहीं ओसामा खुर्शीद ने कहा की महिला समानता को बढ़ावा देंने के लिए इसकी शुरूआत अपने अपने घरों से करनी चाहिए. इस अवसर अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. आयोजन समिति में विवेक कुमार, आदित्य आलोक, रूपेश भगत, आदित्य कशयप, लव, तुषार और मोदबबीर शामिल रहे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य महाविद्यालय के अध्यक्ष रविकांत ने किया. अपने वक्तव्य में महिला समानता को विश्वविद्यालय परिसर में भी बढ़ाने पर जोर दिया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट