द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पटना साहिब से बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने आज नामांकन किया. नंदकिशोर यादव अपने समर्थकों के साथ पटना सिटी के अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नॉमिनेशन फाइल किया.
नंदकिशोर यादव नामांकन करने से पहले पटना सिटी की प्राचीन जल्ला के हनुमान मंदिर जाकर भागवान की पूजा अर्चना की. उसके बाद वे भारी समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. बता दें कि नंदकिशोर यादव पटना साहिब से छह बार विधायक रह चुके हैं और 7वीं बार उन्होंने विधायक के लिए पर्चा भरा है.

नॉमिनेशन करने से पहले नंदकिशोर यादव ने ट्विटर के माध्यम से पटना साहिब की जनता से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘पटना साहिब की महान जनता ने मुझे छह बार विधानसभा में भेजकर सेवा का मौका दिया है. आज मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करूंगा. आप सबसे अनुरोध है, मुझे आशीर्वाद दें और 7वीं बार जननी जन्मभूमि के सेवा का अवसर प्रदान करें.

आपको बता दें कि बिहार में चुनाव को लेकर लगातार बीजेपी के प्रत्याशी नॉमिनेशन कराने पहुंच रहे हैं. बीजेपी चुनाव को लेकर तैयारी भी जोर शोर से कर रही है. पार्टी ने बीते रविवार से प्रचार की शुरूआत भी कर दी. जहां बिहार के गया में जेपी नड्डा ने प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. मालूम हो कि 16 अक्टूबर को दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन है.