PATNA: केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूरा होने पर बीजेपी की ओर से महा- जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव ने पटना सिटी इलाके में लोगों के बीच जाकर जन-संपर्क किया। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया। वहीं जनता के बीच केंद्र सरकार का रिपोर्ट भी जारी किया।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे है। पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने महागठवंधन पर तंज कसते हुए कहा की महागठबंधन ठगबंधन है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और आने वाले समय में नरेंद्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। बिहार सरकार के मंत्री का ही कहना है की पहले रिक्ति तब नियुक्ति।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट