देवघर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और सुरक्षा की दृष्टिकोण देवघर जिला के देवीपुर प्रखण्ड में कस्तूरवा गांधी आवासीय वालिका विद्यालय में आइसोलेशन सेंटर और सीएचसी देवीपुर में कोरेंएनटाईन कि व्यस्था की गयी है .वही दोनों सेन्टरों के निरक्षण के लिए देवघर उपायुक्त नैंसी शहाय पहुंची और व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उपायुक्त के साथ डीडीसी शैलेन्द्र लाल और एसडीएम विशाल सागर भी मौजूद थे।

वही इस सम्बंध में पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि यहां दो सेंटर बनाए गए हैं वेसिकली वेसे लोगों को रखते हैं जिनमें कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखते हैं और जो कन्फर्म होते हैं उन्हें आइसोलेशन में रखा जाता है वही उपायुक्त ने कहा कि हम लोग जरूरत पड़ने पर पंचायत स्तर पर भी इसकी व्यवस्था करेंगे।ऐसे कोई घबराने की बात नहीं है इन्हीं सभी व्यवस्था को देखने के लिए मैं यहां पहुंची थी.

उपेन्द्र की रिपोर्ट