नालंदा : जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के अस्तुपुर गांव से अपहृत किशोर के शव को पुलिस ने थरथरी थाना इलाके के छोटी छड़ियारी गांव के खंधा से बरामद किया है. किशोर की गला रेत कर हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसके शव को बोरे में बंद कर यहां लाकर फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मृतक किशोर अजय कुमार का पुत्र अंकित कुमार है.
मृतक के भाई अजीत कुमार ने बताया कि गांव के ही एक युवक सूरज से शौचालय निर्माण की राशि में कमीशन को लेकर विवाद चल रहा था. कल दिन में भी वह अजीत के पास रुपए मांगने गया था. जिस पर अजीत ने बाद में देने की बात कही इसी बात से आक्रोशित होकर उसने अपने तीन अन्य सहयोगियों की मदद से उसके भाई की अपहरण कर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. बालक बहला फुसलाकर ले जाते गांव समय खेत मे काम कर रही कुछ महिलाओं ने देखा था.
इसी निशानदेही पर उसके भाई ने सूरज के खिलाफ अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव को थरथरी थाना इलाके में फेंके जाने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार करते हुए शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया शौचालय की राशि में कमीशन को लेकर हत्या की बात बताई जा रही है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अंशु झा की रिपोर्ट