रांची : झारखंड प्रदेश के युवाओं द्वारा नागपुरी फिल्म बनाया जा रहा है. एनवीआर प्रोडक्शन के तहत नागपुरी भाषा की फिल्म सिक्का का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म कॉमेडी प्रेम कथा पर आधारित है. इसके कलाकारों के लिए फरवरी से रांची में ऑडिशन लिया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग एक मार्च से शुरू की जाएगी. इस फिल्म का प्रोड्यूसर नीरल, विनीत और रंजन है.
इसके डायरेक्टर डेविड सैम है. चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आकाश सिंह मुंडा टेक्निकल डायरेक्टर कोरियोग्राफर सुरेश सामंथा है. फिल्म की कहानी रंजू मींस ने लिखा है. प्रोडक्शन कंट्रोलर सोनू वर्मा और विजय प्रभाकर है. सबसे खास बात है कि इस फिल्म का निर्माण झारखंड में किया जा रहा है और सभी कलाकार और टेक्निकल प्रोड्यूसर डायरेक्टर झारखंड के ही हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट
