PATNA : नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को हुए मतदान की मतगणना आज 20 दिसंबर को सुबह के 8:00 बजे से की जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया कराई जा रही है और सुबह से ही कई वरीय अफसरों की निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. आपको बता दें कि, कुल 156 नगर निकायों की गिनती आज चल रही है और रुझान 11 या 12 बजे तक आने शुरू हो जाएंगे।
सुबह 11:00 बजे तक वार्ड पार्षद और 12:00 बजे तक उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के रुझान आने की उम्मीद जताई जा रही है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दौड़ लगाने के बाद कई सियासी बयानबाजी के बीच यह चुनाव आखिरकार हो ही गया और आज पहले चरण की मतगणना भी कराई जा रही है. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा और उसकी मतगणना 30 दिसंबर को कराई जाएगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट