नादिया : बंगाल में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच आज से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नौदीप से यात्रा की शुरुआत की. वहीं 11 फरवरी से अमित शाह कूच विहार से यात्रा निकालेंगे. बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा वाली है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का टीएमसी पर हमला
टीएमसी ने यहां भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया, प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया और पुलिस के साथ साथ उसका इस्तेमाल क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैलों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल तो ईस्ट पाकिस्तान में चला जाता लेकिन इसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बचा लिया.
जिन्हें परिवर्तन से डर वहीं रोक रहे हैं परिवर्तन यात्रा – राजीव बनर्जी
हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने परिवर्तन से डर लग रहा है, वैसे ही लोग परिवर्तन यात्रा को रोकने पर तुले हुए हैं.
नौदीप पहुंचे जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नौदीप पहुंच गए हैं. नड्डा यहां पर बीजेपी की रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.