PATNA :बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आज एमवी गंगा क्रूज बिहार की शुरुआत की गई है। साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोनपुर मेले के कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च किया गया। एमवी विहार की शुरुआत होने से पटना और बिहार वासियों को बेहतर सेवा मिलेगी ताकि पटना के लोग हो या बिहार के लोग बर्थडे या फिर किसी उत्सव पर इसका लुत्फ उठा सकें या फिर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कालूथरुथा ना हो तो वह उठा सकते हैं
आपको बता दें पर्यटन विभाग लगातार प्रयास में है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट आए.इसको देखते हुए विभाग लगातार इस दिशा में काम कर रही है। और बहुत सारे ऐसे साइट्स है बिहार में जहां पर्यटन को देखते हुए पर्यटक की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है चाहे वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व हो या फिर बांका का टाइम हो राजगीर हो बोधगया हो जमुई कैमूर के इलाके या सासाराम का शेरशाह सूरी मकबरा हो।
बिहार सिख धर्म के आखिरी गुरु गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल भी रहा है.इतना ही नहीं बिहार अशोक चाणक्य से लेकर आर्यभट्ट से लेकर कई महापुरुष की धरती रही है। बिहार सीता भगवान बुद्ध महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है.बिहार में अनेक संभावनाएं हैं। बताया जा रहा है कि एमवी गंगा विहार में एक साथ 48 लोगों के बैठने और पार्टी करने की व्यवस्था की गई है रूफटॉप लोन भी बनाए गए हैं जिसे खुले आसमान के नीचे गंगा की लहरों का लुफ्त उठाया जा सकता है।
गंगा विहार के लिए और भी वोटों की शुरुआत की जाएगी और गंगा में वाटर स्पोर्ट्स को देखते हुए एक इंटरनेशनल लेवल के वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी पर्यटन विभाग की ओर से कराई जाने की बात चल रही है ताकि लोगों को गोवा और अंडमान में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स कार लूट पटना में बिहार में लोगों को मिल सके.सेफ्टी को देखते हुए और तमाम चीजों को लेकर अभी बातचीत चल रही है इस पर जल्दी काम होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट