बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का टांसपोर्टर करोड़ो रुपए के सोना और हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे। यूपी के एक स्वर्ण व्यवसाई का अपहरण करके बड़ी लूट की. डीएसपी ईस्ट के नेतृत्व में मिली सफलता।।
दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के पूर्वी अनुमण्डल क्षेत्र के पानापुर ओ०पी० क्षेत्र में यू०पी० के गोरखपुर के स्वर्ण व्यवसायी को कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा अपहरण कर उससे करीब 2 करोड़ का सोना लूट लिया गया. साथ ही और पांच लाख रूपये फिरौती की रकम लेकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में मीनापुर पानापुर ओ पी थाना में मामला को दर्ज किया गया था. इसके बाद एसएसपी के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत्युंजय कुमार उर्फ पिन्टु सिंह को सदर थाना क्षेत्र के ही उसके आवास से अवैध रायफल के साथ गिरफ्तार किया गया.जब गहन पूछताछ किया गया तो मृत्युंजय कुमार उर्फ पिन्टु सिंह के द्वारा सोना लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई. साथ ही उसके आवास से लूटा गया सोना एवं फिरौती का 5,00000 रूपये बरामद किया गया.
इसके साथ ही हथियार कारतूस बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय कुमार उर्फ पिन्टु सिंह वितरौलिया जो की सरैयॉ का रहने वाला हैं. जिसके पास से लूटा गया सोना 2 किलो 208 ग्राम सोना और फिरौती में ही वसूली गयी रकम 5,00000 रूपये एक रायफल तीन जिन्दा गोली और मोबाईल बरामद किया गया है। इस मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसाय बंगाल से सोना लेकर उत्तर प्रदेश बस से जा रहा था.सफर के दौरान रगड़ते में उससे 2 किलो 208 ग्राम सोना और समान छीन लिया गया.उसके बाद उसे मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती इलाके में छोड़ दिया गया. हालाँकि इस संबंध में मीनापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. उसके बाद डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने करवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई अभी जारी है.
-अनामिका की रिपोर्ट