मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक जुटा है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गायघाट थाना क्षेत्र के रेला ढाला स्थित फोरलेन पर छापेमारी कर लुटेरा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक राउंड जिंदा कारतूस और प्रतिबंधित मादक पदार्थ 470 ग्राम चरस बरामद किया है.
इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गायघाट फोरलेन के पास रेला ढाला पर कुछ लुटेरे लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से गायघाट थाना क्षेत्र के असिया निवासी रुपेश कुमार और अनिल कुमार नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य दो अपराधी फरार होने में सफल रहें.
एएसपी मसूद ने बताया कि सूचना मिलते ही गायघाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल की घेराबंदी कर दी. पुलिस को आते देख सभी अपराधी भागने लगे. जिनमें दो अपराधियों को पुलिस टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया, वहीं दो अन्य फरार हो गए. साथ ही पकड़े गए अपराधियों के पास से आग्नेयास्त्र की बरामदगी की गईं है. फरार हुए अन्य दो व्यक्तियों के बारे में उन्होंने बताया की दोनों में एक गायघाट थाना क्षेत्र के चोरनिया निवासी रवि कुमार है. वहीं दूसरे व्यक्ति के बारे में कोई ठोस जानकरी हासिल नहीं हो सकी है.
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों के मादक पदार्थो की खरीद-बिक्री के साथ ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की जानकारी पुलिस को मिली है. एएसपी ने बताया कि इनके खिलाफ गायघाट थाना में पूर्व से मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम इनके आपराधिक इतिहास का पता लगा रहीं है.