बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में सोमवार की दोपहर एक बार फिर कोरोना के नए मरीज मिले. जिले में कोरोना के पांच और मरीजों के मिलने के बाद आंकड़ा तीस तक जा पहुंचा है. सोमवार को जो पांच नए मरीज मिले हैं मीनापुर, दूसरा बोचहा, तीसरा बंदरा और दो मुशहरी के बताये जा रहे हैं. एक बार फिर कोरोना के नए मरीज मिलने के कारण प्रशासन सकते में हैं. इलाके में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है ताकि लोग एक दूसरे के संक्रमण में न आ सके.
इसके अलावा राज्य में संक्रमितों की संख्या 1392 हो गई है. सोमवार को अलग अलग जिलों में 72 नए केस मिले। खौफनाक बात यह है कि पिछले सात दिन में 631 नए मामले सामने आए हैं। सूबे में अबतक कोरोना की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।