कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बचाव की कोशिशें कई स्तर पर जारी है. सरकार से लेकर एनजीओ तक मुहिम चलाकर लोगों को महामारी से बचाने में जुटा है. लेकिन इसी बीच बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर जारी अभियान ‘’कोरोना भगाओ, गांव बचाओ’’ की चर्चा हर तरफ है.
दरअसल इनदिनों कोरोना रोकथाम के लिए पटना के रहने वाले समाज सेवी मुस्तफा हुसैन लगातार अभियान चला रहे हैं. ‘’कोरोना भगाओ, गांव बचाओ’’ मुहिम के तहत मुस्तफा हुसैन ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को सुरक्षा किट दे रहे हैं जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, फेस शिल्ड और हैंड वॉश शामिल है.
खासबात यह है कि इनके द्वारा बांटा गया मास्क N-95 कैटिगरी का है. मेडिकल स्टडी में यह बात साबित हुई है कि N-95 कोरोना से बचाव में सबसे उत्तम है. हजारों की संख्या में मास्क N-95 बांटे जाने वाले संभवत: मुस्तफा बिहार में पहले आदमी है.
सोनपुर में चले अभियान के बाद वहां के ग्रामीण बेहद खुश हैं. लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से दिया जा रहा मास्क बेहद घटिया क्वालिटी का है, लेकिन जो मास्क मुस्तफा ने दिया है वह सबसे बेहतर और खूबसूरत है. गाँव के 75 वर्षीय बुजुर्ग राम मनोहर राय ने कहा कि आज जहां एक तरफ देश में धार्मिक और जातीय उन्माद है वहीं दूसरी तरफ मुस्तफा जैसे लोग बिना किसी भेदभाव के जो मदद कर रहे हैं वह इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल है.