मुंबई : गायक और म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान के इंतकाल के एक दिन बाद उनकी मां रजीना खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रजीना खान को चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये वही अस्पताल है जहां वाजिद खान का भी इलाज हुआ था.
परिवार से जुड़े व्यक्ति ने कहा कि उनकी मां संक्रमित पाई गई हैं. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक उन्हें अस्पताल में रहना होगा. 42 वर्षीय वाजिद खान का कोरोना वायरस और दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार एक जून की सुबह इंतकाल हो गया था.
साजिद-वाजिद की मां कोरोना पॉजिटिव
बताया जाता है कि संगीतकार साजिद-वाजिद की मां रजीना खान अपने बेटे वाजिद से पहले ही कोविड-19 की चपेट में आ गयीं थीं. सूत्रों के मुताबिक उनकी मां की स्थिति फिलहाल बेहतर है और उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा है. साजिद-वाजिद के बेहद करीबी शख्स ने बताया कि बीमार वाजिद खान की देखभाल के लिए उनकी मां अस्पताल में ठहरी हुईं थीं और ऐसे में अन्य कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हो गईं.
वाजिद की देखभाल करने गई थीं अस्पताल
आपको बता दें कि साजिद-वाजिद की जोड़ी ने लॉकडाउन के दौरान कुछ गैर-फिल्मी गीतों को कंपोज किया था, जिनमें से एक ‘प्यार करोना’ भी था. अप्रैल में रिलीज किए गए इस गाने को सलमान खान ने गाया था. साजिद-वाजिद का सलमान खान के साथ गहरा और खास रिश्ता रहा है. सलमान ने ही उन्हें अपने होम प्रोडक्शन ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड में साल 1998 में ब्रेक दिया था. उस फिल्म में साजिद-वाजिद ने ‘तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है’ को कंपोज कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.