द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के गांधी मैदान स्थित को वर्किंग स्टूडियो में आज म्यूजिक एल्बम से संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था. बता दें कि गाना का टाइटल ‘तेरा दीदार’ है. जो एक रोमांटिक सांग है. डायरेक्टर आदित्य मिश्रा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है. कंपोजर भी आदित्य मिश्रा है. वहीं इसको प्रोड्यूस शिरोमणि कर रही है और लीड एक्टर और एक्ट्रेस आजाद खान और मनीषा मिश्रा है.
आपको बता दें कि 10 सितंबर को यह गाना यूट्यूब चैनल indiegods नाम के चैनल पर रिलीज किया जा रहा है. यह करीब 10 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. जिसमें हंगामा म्यूजिक, विंक म्यूजिक, स्पॉटिफाई, जिओ सावन और अमेजॉन म्यूजिक के अलावा और भी कई सारे प्लेटफार्म पर रिलिज किए जा रहे हैं. गाने का थीम टोटली रोमांटिक है. गाने को पूरी तरीके से बिहार में शूट किया गया है. इसीलिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट