मुंगेर : जिले के बेटवन बाजार इलाके में राजा कर्ण मीर कासिम समिति मुंगेर की ओर से एक शाम राहत इंदौरी के नाम मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मो. जफर अहमद व अनिरुद्ध सिन्हा ने की. मंच संचालन मो. एहतेशाम आलम ने किया.

इस मौके पर मुंगेर व मुंगेर के बाहर से आए हुए कवियों और शायरों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी कविताएं और शेर महफिल में श्रोताओं के सामने पेश किए. मुशायरे के पहले राहत इंदौरी की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए लोगों ने तकरीर दी. जिनके नाम इस प्रकार है- शकील शैयद, राजेश जैन,दिनेश कुमार, मुखिया सुनील सोलंकी, मो. मोकिम और इन्द्रदेव दास है.

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों के नाम इस प्रकार है- विजय गुप्ता, राम बहादुर चौधरी, अशोक शर्मा, मो. एहतेशाम आलम, अब्दुल सकुर, जावेद अख्तर आजाद, विकाश सिन्हा, एकबाल अहमद, शाकिब शहजादा, राजेन्द्र रॉय (सूर्यगढ़ा), कमर तांबा (भागलपुर) और लाडले शायन आदि है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट