द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. दिवाली के ठीक बाद बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक का शव पंखे से लटकता बरामद किया गया है. युवक की पहचान 21 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है. जो पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर में रहकर बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करता था.
मिली जानकारी के अनुसार वह दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर घर से गया था. लेकिन बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र गौतम होटल के कमरा नम्बर 103 में फंदे से झूलता उसका शव बरामद किया गया.
बताया जा रहा है की मृतक के पिता बीएमपी के सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसेक बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट