PATNA: राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के धनकी मोर स्थित गुलजार बाग रेलवे लाइन की है। जहां, युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन शुरू कर दी है।
घटना स्थल से गोली का एक खोखा, हेलमेट और बाइक को बरामद किया। शव की पहचान के लिए जीआरपी पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की है। युवक की हत्या क्यों की गई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है।
सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन ने उसकी पहचान मेंहदीगंज थाना क्षेत्र कस्बा का रहने वाले मुकेश कुमार उर्फ सन्नी के रूप में किया है। परिजनों की माने तो अहले सुबह घर से बालू लाने के लिए निकला था और उसके बाद हत्या की सूचना मिली। फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस मामले में जीआऱपी के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार पासवान ने पूरी जानकारी देते हुए अनुसंधान करने की बात कही है वहीं पीड़ित पिता शिव शंकर मेहता ने शव की शिनाख्त की है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट