PATNA : बड़ी खबर फुलवारीशरीफ के परसा बाजार थाना क्षेत्र से है जहां ग्रामीणों ने एक युवक की हत्या के आक्रोश में रोड जाम कर दिया और आगजनी कर हंगामा करने लगे. बताया जाता है कि परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा में लव कुश नाम के एक युवक की अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद हत्या कर दी गई और उसके शव को गांव में ही फेंक दिया गया.
शव मिलने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर नाराज होकर पुनपुन पटना मुख्य सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. उन्होंने थाना अध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग करने के साथ ही उच्च अधिकारियों को बुलाने की भी मांग की. लोगों का कहना है कि, जो आरोपी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे फांसी दिलाई जाए.
मृतक लवकुश के भाई ने बताया कि हमारे भाई लवकुश की हत्या अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद गांव के ही रहने वाले रोशन और धनंजय ने की है और इसके बाद शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए हैं. कहा कि, पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. यहां तक कि हत्या के 2 दिन हो गए हैं और इस मामले में जांच पड़ताल करने के लिए भी पुलिस नहीं पहुंची है. लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.
घटना में मृतक की बहन भी अब इंसाफ चाहती है और आरोपियों को फांसी की सजा चाहती है. ग्रामीण भी इसी बात को लेकर रोड पर आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं. रोड जाम की वजह से लगभग 2 किलोमीटर तक लंबी जाम लग गई है, जिससे आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बहरहाल, देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को कब गिरफ्तार कर पाती है और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट