बिहार में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं. गुंडे लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जाता मामला आरा यानी भोजपुर का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. युवक को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है की अपराधियों ने युवक को 5 गोली मारी है जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी गई. वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है.
आरा से राकेश की रिपोर्ट