गोपालगंज: बिहार में अपराधियों का तांडव दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां बेखौफ अपराधियों ने वकील के मुंशी काे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास की है। मृतक मुंशी कि पहचा बंजारी मोहल्ला निवासी हृदय कुशवाहा के पुत्र सुजीत कुमार कुशवाहा के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। परिजनों के अनुसार पहले से सुजीत कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिल रहा था। गुरुवार को घर से सिविल कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया है। वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने अपराधियों की संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
सदर अस्पताल में पहुंचे एसडीपीओ ने परिजनों के भारी विरोध के बीच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। घटनास्थल के आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। पुलिस अब तक अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी है। वहीं, इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। तो दुशरी ओर लोग पुलिस की गस्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।