सीतामढ़ी : जिले के सदर डीएसपी कार्यालय में तैनात मुंशी (रीडर) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. रीडर मोटरसाइकिल से पुलिस लाइन अपने डेरा जा रहे थे तब ही सामने से आ रही ऑटो से भिड़ंत हो गई. घटना जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के धरमपुर पेट्रोल पंप के सामीप हुई है. मृतक मुंशी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा निवासी संतोष कुमार पासवान (उम्र करीब 35 वर्ष) के रूप में हुई है.
मृतक का परिवार सीतामढ़ी पुलिस लाइन में ही रहता है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय, बथनाहा थानाध्यक्ष और नगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
आनंद बिहार सिंह की रिपोर्ट