Rohtas: बिहार के रोहतास में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होना है। नगर निकाय मतदान व मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पुलिस ने जायजा लेते हुुए कई निर्देश दिए हैं। नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर तकिया बाजार समिति सासाराम में बनाए गए मतगणना केंद्र का जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए। रोहतास जिला में प्रथम चरण का मतदान आगामी 18 दिसंबर को होना है जबकि मतगणना 20 दिसंबर को निर्धारित है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को संपन्न होगा तथा मतों की गिनती 30 नवंबर को कराई जाएगी।
रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र ने पत्रकारों को बताया रोहतास जिला में दो चरणों में नगर निकाय चुनाव होने को जहां विधि व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण में डेहरी, नोखा, कोआथ, नासरीगंज एवं रोहतास नगर निकायों में चुनाव होना है।
जिला प्रशासन की तैयारियां अब अपने अंतिम दौर में है तथा मतगणना स्थल के पूरे परिसर में जगह-जगह बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की जा रही है जिससे सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो। वहीं मीडिया कर्मी, प्रत्याशी एवं संबंधित अधिकारियों आदि के बैठने के लिए अलग अलग व्यवस्था भी बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मतगणना की ताजा जानकारी के लिए LED स्क्रीन भी लगाए जाएंगे तथा मतगणना स्थल पर पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
साथ हीं प्रशासन द्वारा समर्थकों की भीड़ को रोकने के लिए मतगणना स्थल के मुख्य द्वार सहित दो जगह पर बैरियर भी बनाए जा रहे हैं। जिससे प्रत्याशियों के समर्थकों को अंदर प्रवेश करने से रोका जा सके। इसके अलावा पूरे परिसर में जगह-जगह दंडाधिकारी एवं सुरक्षाबलों की भी तैनाती की जाएगी तथा किसी के भी अनाधिकार प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्ह सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित मौजूद रहे।
रोहतास से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट