PATNA – राजधानी पटना की सड़कों पर सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जहां शादी से लौट रही एक नव दंपति की गाड़ी को पटना नगर निगम की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे नव दंपति की गाड़ी के आगे के परखच्चे उड़ गए और टक्कर मारने के बाद नगर निगम की गाड़ी में डिवाइडर में जा टकराई जिससे डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया है।
मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया इनकम टैक्स से आ रही नव दंपति की गाड़ी को पटना नगर निगम की गाड़ी ने टक्कर मार दी। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है और पटना नगर निगम की गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस अपने साथ थाने ले गई है
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट