बिहार चुनाव से पूर्व अमित शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस रैली को बिहार में लाखों कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा. मुंगेर विधानसभा के बूथ संख्या-135 पर इकठ्ठा हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी इस रैली के माध्यम से अमित शाह की बातों को गौर से सुना.
इस मौके पर भाजपा मुंगेर जिला संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने कहा की पहले गैदरिंग पोलटिक्स हुआ करती थी अब वो जमाना लद गया इस वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को बचाते हुए सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए माननीय गृहमंत्री अमित शाह ने डिजिटल इण्डिया के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ संवाद स्थापित कर भारत सरकार की विकास योजनाओं को लोगों तक पहुचाने का काम किया है आगे भी पार्टी के कार्यकर्ता इसी तर्ज पर काम करेंगे
इस वर्चुअल रैली में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल, जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव आयोग सेल संयोजक रविन्द्र सिंह कल्लू , मुंगेर विधानसभा प्रभारी चुनाव आयोग सेल मनिसंकर भोलू मौजूद थे।